सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया गया नजरअंदाज, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान का बल्ला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। इस फॉर्मेट में उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का है। (कम से कम 50 पारियां)
इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिए घोषित हुई टीम में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सरफराज खान
डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने 234 मैच में 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए हैं।
दूसरे नंबर पर सरफराज हैं। उन्होंने 36 मैच में 80.47 की शानदार औसत से 3,380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301* रहा है। इस बल्लेबाज ने 12 शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए हैं।
तीसरे नंबर पर विजय मर्चेंट आते हैं जिन्होंने 150 मैच में 71.64 की औसत से 13,470 रन बनाए हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पिछले तीन सत्र में सरफराज के आंकड़े
सरफराज ने 2019-20 के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे।
2021-22 के सीजन में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए, वहीं 2022-23 में अभी तक उन्होंने 89 की औसत से 801 रन बनाए हैं। ये सत्र अभी खत्म नहीं हुआ है।
इंडिया-A के लिए भी उन्हें मौका मिला था और उन्होंने सात पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 205 रन बनाए थे।
रणजी ट्रॉफी
2019 से रणजी ट्रॉफी में सरफराज का प्रदर्शन
सरफराज ने 2019 के बाद रणजी ट्रॉफी की 24 पारियों में 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 117, 6, 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59*, 134, 45, 5, 126*, 75, 20, 162, 15*, 28* के स्कोर बनाए हैं।
उनका औसत 137.17 का रहा है और उनके बल्ले से कुल 2,332 रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक लगाया है।
दोहरे-तिहरे शतक से अलग उन्होंने छह शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
IPL
लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 में सरफराज के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में सरफराज को 26 मैच में मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान 39.08 की औसत और दो शतक के साथ 469 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है।
टी-20 में उन्होंने 84 मैच में 23.28 की औसत से 1,071 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132.22 का रहा है। उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने 46 मैच में 24.18 की औसत से 532 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।