Page Loader
सानिया मिर्जा ने खेला अंतिम ग्रैंड स्लैम, मैच के बाद हुईं भावुक; देखें वीडियो
सानिया मिर्जा आखिरी मैच में हुईं भावुक (फोटो: इंस्टा/@mirzasaniar)

सानिया मिर्जा ने खेला अंतिम ग्रैंड स्लैम, मैच के बाद हुईं भावुक; देखें वीडियो

Jan 27, 2023
12:32 pm

क्या है खबर?

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर समाप्त हो चुका है। छह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाली सानिया जीत के साथ विदाई नहीं ले सकीं और करियर के आखिरी मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हार मिली। आखिरी मैच खेलने के बाद सानिया काफी भावुक थीं और वह अपने आंसू नहीं रोक पाई। उन्होंने इसी कोर्ट पर खेले करियर के पहले मैच को याद किया और साथ देने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद कहा।

बयान

सानिया ने आखिरी मैच के बाद क्या कहा?

सानिया ने रोते हुए कहा, "18 साल पहले मैंने इसी कोर्ट पर सेरेना विलियम्स के खिलाफ अपना सफर शुरू किया था। इस एरेना से बेहतर मेरे लिए करियर समाप्त करने की कोई और जगह नहीं हो सकती। धन्यवाद आप सबका कि आपने मुझे यहां भी घर जैसा महसूस कराया।" खिताबी मुकाबले में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सीधे सेटों (7-6, 6-2) में हराया।

ट्विटर पोस्ट

सानिया हुईं अंतिम मैच में भावुक