संदीप लामिछाने को नहीं मिला अमेरिका का वीजा, टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने पर संशय
क्या है खबर?
नेपाल क्रिकेट टीम के संदीप लामिछाने को हाल ही में दुष्कर्म मामले में उच्च न्यायालय से राहत मिली थी।
इसके बाद से ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे।
इस बीच लामिछाने को अमेरिकी दूतावास से वीजा नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उनके विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एक्स
सोशल मीडिया के जरिए लामिछाने ने दी जानकारी
लामिछाने ने सोशल मीडिया के जरिए वीजा नहीं मिल पाने संबंधी जानकारी साझा की है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'उन्होंने वही किया जो 2019 में किया था। उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मुझे वीजा देने से इनकार कर दिया। दुर्भाग्य से मुझे नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों के लिए खेद है।'
बता दें कि 2019 में भी उन्हें अमेरिका का वीजा मिलने में कठिनाई हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
ये है संदीप लामिछाने का पोस्ट
And the @USEmbassyNepal did it again what they did back in 2019, they denied my Visa for the T-20 World Cup happening in USA and West Indies. Unfortunate. I am sorry to all the well wishers of Nepal Cricket. @USAmbNepal @CricketNep. https://t.co/xdBhaY6G91
— Sandeep Lamichhane (@Sandeep25) May 22, 2024
राहत
हाल ही में लामिछाने को दुष्कर्म मामले में मिली है राहत
लामिछाने पर सितंबर 2022 में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था।
उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ और उन्हें बोर्ड ने निलंबित कर दिया था। वह काफी समय तक हिरासत में भी रहे थे।
10 जनवरी, 2024 को काठमांडू जिला न्यायालय ने लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई थी और 15 मई, 2024 को पाटन उच्च न्यायालय ने लामिछाने को दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया था।
करियर
शानदार रहा है लामिछाने का अंतरराष्ट्रीय करियर
लामिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 51 मैच खेले हैं और 18.06 की औसत से 112 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/11 रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 52 मैच में 98 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट रहा है।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 144 मैच खेले हैं और 206 विकेट लिए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है और 3 विकेट लिए हैं।
नेपाल
दूसरी बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी नेपाल क्रिकेट टीम
नेपाल की टीम एक दशक बाद टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले उसने साल 2014 के टी-20 विश्व कप में भी क्वालीफाई किया था।
हालांकि, उसमें टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल को ग्रुप-D में रखा गया है। नेपाली टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी।