
संदीप लामिछाने को दुष्कर्म मामले में मिली राहत, टी-20 विश्व कप के लिए होंगे उपलब्ध
क्या है खबर?
नेपाल क्रिकेट टीम के गेंदबाज संदीप लामिछाने को दुष्कर्म मामले में उच्च न्यायालय से राहत मिली है।
दरअसल, नेपाल की एक आदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में लामिछाने को आरोपी ठहराया था और अब उच्च न्यायालय ने उन्हें निर्दोष घोषित किया है।
आरोप से बरी होने के बाद वह नेपाल की टी-20 विश्व कप 2024 की टीम के लिए भी उपलब्ध होंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
फैसला
सबूतों की कमी के चलते उच्च न्यायालय ने फैसला पलटा
10 जनवरी, 2024 को काठमांडू जिला न्यायालय ने लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई थी और अब पाटन उच्च न्यायालय ने बुधवार को लामिछाने को दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया।
न्यायाधीश सूर्य दर्शन देव भट्टा और अंजू उप्रेती ढकाल की खंडपीठ ने इस फैसले को पलट दिया।
पाटन उच्च न्यायालय के प्रवक्ता तीर्थराज भट्टाराई के अनुसार, पीठ ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए ये फैसला सुनाया है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
लामिछाने पर सितंबर 2022 में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था।
उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था और उन्हें बोर्ड ने निलंबित कर दिया था। वह काफी समय तक हिरासत में भी रहे।
सुनवाई के बाद में उन्हें 15,300 अमेरिकी डॉलर (12.53 लाख रुपये) पर जमानत दी गई थी।
अंतिम फैसला आने तक उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में शामिल हो सकते हैं लामिछाने
टी-20 विश्व कप के लिए नेपाल की 15 सदस्यीय टीम घोषित की जा चुकी है। रोहित पौडेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
लामिछाने को टी-20 विश्व कप के लिए नेपाल की टीम में शामिल किया जा सकता है। वह अब चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
नेपाल की टीम एक दशक बाद टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले उनसे साल 2014 के टी-20 विश्व कप में भी क्वालीफाई किया था।
आंकड़े
ऐसा रहा है लामिछाने का अंतरराष्ट्रीय करियर
लामिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 51 मैच खेले हैं और 18.06 की औसत से 112 विकेट झटके हैं।
उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/11 विकेट रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 52 मैच में 98 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट रहा है।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 144 मैच खेले हैं और 206 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है और 3 विकेट लिए हैं।