Page Loader
सैम कोंस्टास ने विराट कोहली को अपना आदर्श खिलाड़ी बताया, विवाद को लेकर किया दिलचस्प खुलासा
मेलबर्न टेस्ट में कोहली से भिड़े थे कोंस्टास (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

सैम कोंस्टास ने विराट कोहली को अपना आदर्श खिलाड़ी बताया, विवाद को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

Jan 08, 2025
10:22 am

क्या है खबर?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास और भारतीय दिग्गज विराट कोहली आपस में भिड़ गए थे। अब 19 वर्षीय युवा कोंस्टास ने उस भिड़ंत के बाद कोहली से हुई दिलचस्प मुलाकात का खुलासा किया है। कोंस्टास ने बताया है कि कोहली हमेशा से ही उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं और वह उनका बेहद सम्मान करते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान 

कोहली बहुत अच्छे इंसान हैं- कोंस्टास

कोंस्टास ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, "कोहली बहुत ही विनम्र व्यक्ति और एक अच्छे इंसान हैं। मैंने मैच के बाद उनसे थोड़ी बातचीत की थी। मैंने कोहली को बताया कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। इसके बाद उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर मैं श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना जाता हूं तो उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करूंगा।" कोंस्टास ने आगे बताया कि उनका पूरा परिवार कोहली को पसंद करता है।

बयान 

कोहली के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है- कोंस्टास

कोंस्टास ने बताया कि वह बचपन से ही कोहली के प्रशंसक रहे हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा, "जब मैंने उनसे मुकाबला किया, तो मैंने सोचा, वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैदान में उनकी मौजूदगी ही कुछ ऐसी थी, सभी भारतीय दर्शक उनके साथ थे। बार-बार उनका नाम ले रहे थे। यह काफी अवास्तविक था और उनके खिलाफ खेलना बहुत सम्मान की बात है।"

बुमराह 

बुमराह के साथ बहस पर क्या बोले कोंस्टास?

सीरीज के आखिरी टेस्ट में कोंस्टास की जसप्रीत बुमराह से भी बहस हो गई थी। अब उन्होंने स्वीकार किया कि बुमराह के साथ भिड़ना उनका गलत निर्णय था। उन्होंने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, "मैं वहां थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि उन्हें एक और ओवर न मिले, लेकिन बुमराह ने आखिर में बाजी मार ली। वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने सीरीज में 32 विकेट लिए।"

प्रदर्शन 

कोंस्टास ने अपने डेब्यू पारी में लगाया था अर्धशतक 

अपनी डेब्यू पारी में कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस युवा बल्लेबाज को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 4 पारियों में 28.25 की औसत के साथ 113 रन बनाए थे।