सिडनी टेस्ट: बुमराह और कोंस्टास के बीच आखिरी ओवर में हुई तीखी बहस, देखें वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से सिडनी में शुरू हुए 5वें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच तीखी बहस हुई।
इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। हालांकि, इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ा और बुमराह ने अगली ही गेंद पर कोंस्टास के साथी उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी।
घटना
बुमराह और कोंस्टास के बीच कैसे हुई बहस?
यह घटना दिन के आखिरी और ऑस्ट्रेलिया की पारी में तीसरे ओवर में घटी। बुमराह ओवर की 5वीं गेंद फेंकने के लिए दौड़े गए और ख्वाजा तैयार नहीं हुए थे। इस पर बुमराह ने नाराजगी जताई।
इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोंस्टास ने बुमराह को कुछ बोल दिया। इस पर दोनों एक-दूसरे की ओर बढ़े और बहस करने लगे।
इस बीच अंपायर ने मामला शांत किया। हालांकि, अगली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर बदला ले लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Fiery scenes in the final over at the SCG!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
How's that for a finish to Day One 👀#AUSvIND pic.twitter.com/BAAjrFKvnQ
पारी
भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन किसी भी बल्लेबाज के क्रिज पर न टिकने से पूरी टीम 185 रन पर पवेलियन लौट गई।
भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। सबसे बड़ी पारी ऋषभ पंत (40) ने खेली।
कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने भी अपनी पारी में 9 रन पर 1 विकेट खो दिया।