
सिंगापुर ओपन: साई प्रणीत समेत कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
क्या है खबर?
अगले महीने की शुरुआत में प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंगापुर ओपन खेली जानी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण क्वारंटाइन नियमों में सख्ती के चलते ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है।
21 दिन के कड़े क्वारंटाइन के कारण स्टार भारतीय शटलर साई प्रणीत ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया है। इसके अलावा कई अन्य भारतीय शटलर्स भी प्रणीत की राह पर चल पड़े हैं।
बयान
21 दिन का क्वारंटाइन काफी कड़ा- प्रणीत
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्रणीत ने कहा कि 21 दिन का क्वारंटाइन काफी कड़ा है और बिना प्रैक्टिस के खेल पाना आसान नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "वैक्सीन लगवाने के बावजूद इसका उपयोग क्वारंटाइन में किसी तरह की छूट हासिल करने के लिए नहीं किया जा सकता है। शायद भविष्य में इसका लाभ मिले, लेकिन मुझे संदेह है कि यह निकट भविष्य में मदद नहीं करने वाली है।"
ब्रेक
ट्रेनिंग से ब्रेक लेंगे प्रणीत
तेलंगाना में 12 मई से 10 दिनों का लॉकडाउन लग रहा है और ऐसे में प्रणीत ट्रेनिंग से ब्रेक लेने वाले हैं।
उन्होंने बताया, "मैं मलेशिया और सिंगापुर के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहा था, लेकिन जब यह रद्द हुआ तो मैंने सोचा कि मुझे ब्रेक लेकर ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए। मैंने पहले ही सात हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग कर ली है तो मुझे लगा कि ब्रेक ले लेना चाहिए।"
अन्य खिलाड़ी
इन शटलर्स ने भी वापस लिया है अपना नाम
महिला डबल्स जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी ने भी अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है जिससे उनकी क्वालिफिकेशन की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। पुरुष डबल्स सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी सिंगापुर जाने से इंकार कर दिया है।
भले ही अन्य शटलर्स ने अपना नाम अब तक वापस नहीं लिया है, लेकिन 21 दिनों के विंडो की आज समाप्ति हो रही है।
जानकारी
भारत में यह है कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए और 3,876 मरीजों की मौत हुई। बीते दो दिनों से नए मामलों में गिरावट देखी गई है। सक्रिय मामलों की संख्या कई दिनों बाद घटकर 37,15,221 हो गई है।