हेनरिक क्लासेन की पारी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, जमकर की तारीफ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हो रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में SRH ने RCB को 187 रन का लक्ष्य दिया। SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने क्लासेन के शतक की खासी तारीफ की।
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर की तारीफ
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'IPL रचनात्मक और पारंपरिक बल्लेबाजी का मिश्रण है। आज पारंपरिक बल्लेबाजी का एक क्लासिक नजारा देखने को मिला है। क्लासेन का फुटवर्क बेहद सामान्य और उलझा हुआ नहीं रहा। हाल के समय में मेरे द्वारा देखी गई यह एक सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इसे देखकर मजा आया।" IPL 2023 की 10 पारियों में क्लासेन ने 53.75 की औसत और 179.16 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। वह 2 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं।