दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने 16वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां 5 विकेट हॉल है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार 5 विकेट हॉल लिया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 159 रन पर समाप्त हो गई। ऐसे में आइए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (31) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने एडेन मार्करम (31) को अपना शिकार बनाया। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने इसके बाद टोनी डी जोरजी (24), साइमन हार्मर (5) और केशव महाराज (0) को पवेलियन भेजकर अपने 5 विकेट पूरे किए। इस खिलाड़ी ने 14 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 27 रन देकर ये विकेट लिए।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल के हैं बुमराह के आंकड़े
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था। अब तक उन्होंने 9 टेस्ट खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 18.97 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/61 का रहा है। बुमराह के अलावा जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 5 बार ये कारनामा किया है।
रिकॉर्ड
घरेलू सरजमीं पर बुमराह ने पूरे किए 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट
2016 में बुमराह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से भारत में तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में बुमराह सबसे आगे हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर 151 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी 132 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अनुभवी उमेश यादव ने 96 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 79 विकेट चटकाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई ने घरेलू परिस्थितियों में लगातार प्रभावी प्रदर्शन किया है।
करियर
बेमिसाल रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 96 पारियों में 19.52 की औसत के साथ 231 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 7 बार 4 विकेट हॉल और 16 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।