IPL: गायकवाड़ और जडेजा की बदौलत CSK ने KKR को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ प्ले-ऑफ में जाने की KKR की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने नितीश राणा (87) की बदौलत 172/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने रुतुराज गयाकवाड़ (72) की बदौलत मैच जीत लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
1,000 छक्के पूरे करने वाली पांचवीं टीम बनी KKR
KKR की ओर से मुकाबले में पांच छक्के लगे और टूर्नामेंट में उनके 1,003 छक्के हो गए हैं। लीग में 1,000 या उससे अधिक छक्के लगाने वाली KKR पांचवीं टीम बन गई है। KKR से पहले KXIP और CSK ने भी इसी सीजन अपने 1,000 छक्के पूरे किए हैं। लीग में मुंबई इंडियंस (1,202) ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं और उन्होंने पिछले सीजन ही 1,000 छक्के पूरे कर लिए थे।
राणा ने खेली दमदार पारी
KKR ने लगातार तीसरे मैच में नितीश राणा को ओपनिंग करने का मौका दिया और उन्होंने दूसरा अर्धशतक लगाया। राणा ने 61 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो KKR के लिए इस सीजन सबसे धीमा अर्धशतक है। हालांकि, अगले 17 गेंदों में उन्होंने 37 रन बना डाले जिसमें कर्ण शर्मा को लगाई छक्कों की हैट्रिक शामिल रही।
एक सीजन में धोनी को दो बार क्लीन बोल्ड करने वाले पहले गेंदबाज बने चक्रवर्ती
एमएस धोनी को एक सीजन में दो बार आउट करने वाले चक्रवर्ती छठे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा एक ही सीजन में धोनी को दो बार क्लीन बोल्ड करने वाले चक्रवर्ती पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इस सीजन लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय बने गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 37 गेंदों में अपना दूसरा IPL अर्धशतक पूरा किया। वह इस सीजन लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ ने इस सीजन की अपनी पहली तीन में से दो पारियों में शून्य का स्कोर बनाया था। KKR के खिलाफ गायकवाड़ ने 53 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके तथा दो छक्के शामिल रहे।
इस तरह CSK ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने सीजन में पहली बार 50 रनों की ओपनिंग साझेदारी की फिर सात रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए। राणा (87) के बाद दिनेश कार्तिक (10 गेंद, 21 रन) ने अंत में पारी को अच्छे से समाप्त किया। CSK के लिए लुंगी न्गीदी ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुएCSK के लिए गायकवाड़ (72) और जडेजा (11 गेंद, 31* रन) ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जिताया।
प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी MI
CSK की इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और सबसे बेहतर रन रेट रखने वाली टीम हैं। 13 मैच में सात हार के साथ KKR के पास केवल 12 ही अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है। सीजन की पांचवी जीत हासिल करने वाली CSK अंतिम स्थान पर बनी हुई है।