IPL 2023: RCB ने LSG को दिया 213 का लक्ष्य, तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने निर्धारित 20 ओवरों के बाद 212/2 का स्कोर खड़ा किया है। RCB से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक रन (79) बनाए हैं। उनके अलावा विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली हैं। गेंदबाजी में LSG से अमित मिश्रा और मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिए। RCB की पारी पर नजर डालते हैं।
कोहली-डु प्लेसिस ने पॉवरप्ले में दिलाई जोरदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को कोहली और डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। खासकर कोहली ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस बीच कोहली ने आवेश खान, मार्क वुड और क्रुणाल पांड्या के खिलाफ 1-1 छक्के लगाए। पॉवरप्ले में RCB की टीम ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए थे। इस बीच कोहली ने 25 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया।
कोहली ने खेली शानदार पारी
कोहली ने अपने IPL करियर का 46वां अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। IPL 2023 में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। अच्छी लय में नजर आ रहे कोहली 44 गेंदों में 61 रन की पारी खेलकर पहले विकेट के रूप आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्हें अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। उनके अब IPL करियर में 6,788 रन हो गए हैं।
डु प्लेसिस ने लगाया शानदार अर्धशतक
डु प्लेसिस ने शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। कोहली के विकेट के पतन के बाद डु प्लेसिस ने रन गति में इजाफा किया और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 3,500 रन भी पूरे किए हैं। डु प्लेसिस ने 46 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए।
मैक्सवेल ने भी खेली उपयोगी पारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए ग्लेन मैक्सवेल ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने 29 गेंदों में 59 रन की पारी खेली।
ऐसी रही LSG की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवरों में 9.80 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए। वह भी विकेट नहीं चटका सके। अनुभवी अमित मिश्रा ने अपने 2 ओवरों में 18 रन देते हुए 1 विकेट लिया। आवेश खान ने बिना विकेट लिए 53 रन लुटाए। जयदेव उनादकट ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 27 रन दिए।