इंग्लैंड बनाम भारत: सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलेंगे जोस बटलर, कप्तान रूट ने दी जानकारी
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला 10 सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर खेलेंगे। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने इस बात पर मुहर लगाई है।
बता दें, हाल ही में बटलर पिता बने हैं, इसीलिए वह ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
टीम के उपकप्तान हैं बटलर- रूट
रूट ने बटलर की टीम में वापसी के बारे में कहा, "वह इस टीम के उपकप्तान हैं। वह एक वरिष्ठ खिलाड़ी है और टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे पता है कि इस सीरीज में बटलर रन बनाने में उतने सफल नहीं हुए हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वह कितने महान खिलाड़ी है और वह एक टेस्ट मैच को बदलने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।"
प्रदर्शन
इस सीरीज में खराब रहा है बटलर का प्रदर्शन
इस समय खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बटलर का खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस सीरीज में शुरुआती तीन मैच खेले हैं, जिसकी पांच पारियों में 14.40 की मामूली औसत से सिर्फ 72 रन बनाए हैं।
वह इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 25 रन रहा है। वह दो पारियों में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट
बेयरस्टो या पोप की जगह लेंगे बटलर
शुक्रवार से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट की अंतिम एकादश में बटलर, जॉनी बेयरस्टो या ओली पोप की जगह ले सकते हैं।
पिछले मैच में विकेटकीपिंग करने वाले बेयरस्टो ने सात पारियों में सिर्फ 26.29 के औसत से 184 रन बनाए हैं। वह 'द ओवल' में दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए थे।
इस बीच पोप ने पहली पारी में 81 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया है।
जानकारी
पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
लेखा-जोखा
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
ओवल में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाएगा, जो की निर्णायक होने वाला है।
ऐसे में भारत के पास 14 सालों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार अवसर है।
आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लिश जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।