इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, जोस बटलर की हुई वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लिश टीम की घोषणा की गई है। शुक्रवार से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की वापसी हुई है। इसके अलावा स्पिनर जैक लीच को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं टीम पर।
बटलर की वापसी, बिलिंग्स हुए बाहर
हाल ही में बटलर पिता बने हैं, इसीलिए वह ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं सैम बिलिंग्स को टीम से रिलीज कर दिया गया है। बिलिंग्स को बटलर के बैकअप के रूप में ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड के दल में जगह दी गई थी। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था।
लीच भी टीम में शामिल
बाएं हाथ के स्पिनर लीच पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड के दल में थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले समरसेट के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया था। पिछले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने वाले सैम कर्रन और मार्क वुड भी टीम में शामिल हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने वाले क्रैग ओवर्टन को भी टीम में बरकरार रखा गया है।
पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
ओवल में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाएगा, जो की निर्णायक होने वाला है। ऐसे में भारत के पास 14 सालों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार अवसर है। आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लिश जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।