ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया है। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 210 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हसीब हमीद (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट अंतिम दिन ही गंवाए। जानिए मैच में क्या रिकॉर्ड्स बने।
इस तरह भारत को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (81) की बदौलत पहली पारी में 290 का स्कोर बनाया था। दूसरी पारी में भारत ने रोहित शर्मा (127) की बदौलत 466 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा (61), शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (50) ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 के स्कोर पर समाप्त हो गई और भारत मैच जीत गया।
सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
दूसरी पारी में ओली पोप को क्लीन बोल्ड करते ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। 24वें टेस्ट में यह कारनामा करते हुए बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे। इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
कप्तान कोहली के अंडर इतिहास बना रही है भारतीय टीम
कोहली की कप्तानी में भारत ने 26वीं बार 100 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट मैच जीता है। रिकी पोंटिंग (23) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यह 11वां मौका है जब कोहली की कप्तानी में भारत ने घर से बाहर 100 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट जीता है। वह क्लाइव लॉयड (11) और मिस्बाह उल हक (11) के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले कप्तान बने हैं।
कोहली के अंडर 20 बार 150 से अधिक रनों से जीत चुका है भारत
भारत ने कोहली के अंडर 20वीं बार 150 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट जीता है। इस मामले में भी कोहली सबसे आगे हैं। रिकी पोंटिंग (18) के अंडर ऑस्ट्रेलिया ने 18 बार यह कारनामा किया है।
पहली पारी में 200 रन नहीं बना पाने के बाद दूसरी बार टेस्ट जीता भारत
पहली पारी में भारत 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सका था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट जीता है। विदेश में खेले गए टेस्ट में यह केवल दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बावजूद टेस्ट जीती है। इससे पहले उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में यह कारनामा किया था। उस मैच में भारत पहली पारी में 187 रन ही बना सका था।
रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक
रोहित शर्मा ने तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया था। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां और भारत से बाहर पहला शतक था। रोहित ने 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग (16,119), सचिन तेंदुलकर (15,335) और सुनील गावस्कर (12,258) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
सातवीं बार भारत के खिलाफ टेस्ट में शून्य पर आउट हुए बेयरेस्टो
जॉनी बेयरेस्टो सातवीं बार भारत के खिलाफ टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं। वह दानिश कनेरिया (7) और नाथन ल्योन (7) के साथ संयुक्त रूप से भारत के खिलाफ सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।