Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अश्विन और रूट समेत ये खिलाड़ी

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अश्विन और रूट समेत ये खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Mar 02, 2021
04:59 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' फरवरी अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। इंग्लिश कप्तान जो रूट के अलावा भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को टॉप-3 में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स भी टॉप-3 में शामिल हैं। महिला खिलाड़ियों में इंग्लैंड की दो और न्यूजीलैंड की एक खिलाड़ी को जगह मिली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

पुरुष खिलाड़ी

ऐसा रहा पुरुष टॉप-3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 176 रन बनाने के अलावा 24 विकेट भी हासिल किए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अब तक भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 333 रन बनाए हैं और छह विकेट भी हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए मेयर्स ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 395 रनों का लक्ष्य हासिल कराके इतिहास रचा था।

महिला खिलाड़ी

टॉप-3 महिला क्रिकेटर्स का ऐसा रहा प्रदर्शन

इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट ने न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में अर्धशतक लगाया था और कुल 231 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ब्रूक हॉलीडे ने तीन मैचों में 110 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए। इंग्लैंड की ही नैट स्काइवर ने तीन मैचों में पांच विकेट लेने के अलावा 96 रन बनाए। वनडे सीरीज में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं।

जनवरी

पिछले महीने रुट को पछाड़कर पंत ने हासिल किया था अवार्ड

जनवरी महीने में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पुरुष और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को 'महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। पंत ने जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था। रूट ने जनवरी में खेले दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी, लेकिन फिर भी वह पंत के 97 और 89 रनों की पारियों से पिछड़ गए थे।

चयन प्रक्रिया

ऐसे चुना जाता है 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद एक स्वतंत्र ICC वोटिंग अकादमी इस अवॉर्ड के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करती है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर और दुनियाभर के पत्रकार शामिल होते हैं। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग अकादमी और फैंस द्वारा की जाती है। विजेताओं की घोषणा ICC के डिजिटल चैनलों पर महीने के हर दूसरे सोमवार को की जाती है।