ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बने ऋषभ पंत, महिला कैटेगिरी से शबनम इस्माइल ने मारी बाजी
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। आपको बता दें कि पिछले महीने ICC ने इस नए अवार्ड की घोषणा की थी। इस अवार्ड में हर महीने अच्छा प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को चुना जाएगा। पंत के साथ इस बार महिला कैटेगिरी से दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल को चुना गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
टॉप-3 में शामिल थे ये पुरुष और महिला क्रिकेटर्स
पिछले हफ्ते इस अवार्ड के टॉप-3 की घोषणा की गई थी जिसमें पंत के साथ पॉल स्टर्लिंग और जो रूट शामिल थे। महिला कैटेगिरी की टॉप-3 में इस्माइल के अलावा पाकिस्तान की डायना बेग और दक्षिण अफ्रीका की ही मारिजेन काप शामिल थी।
अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं
अवार्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्माइल ने कहा, "इस अवार्ड को जीतने के बाद लग रहा है कि लॉकडाउन में किए कठिन मेहनत का फल मुझे मिल रहा है। इस सफर में साथ देने वाले हर व्यक्ति का शुक्रिया।" पंत ने अवार्ड के बारे में कहा, "मैं अवार्ड को हासिल करने के लिए काफी खुश हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी टीम के लिए योगदान देना सबसे बड़ा अवार्ड होता है, लेकिन ऐसी चीजों से और प्रेरणा मिलती है।"
ICC वोटिंग अकादमी के दिग्गजों की प्रतिक्रिया
ICC वोटिंग अकादमी को रिप्रजेंट करते हुए रमीज राजा ने पंत के अवार्ड पर कहा, "पंत ने दोनों बार अलग-अलग चैलेंज में प्रेशर में बल्लेबाजी की थी। दोनों पारियों में उन्होंने अपनी कला दिखाई।" इस्माइल के अवार्ड पर म्पुमेलेलो म्बांग्वा ने कहा, "इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते देखना सुखदायी है।"
ऐसा रहा था अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन
जनवरी के इस अवार्ड के लिए चुने गए पंत ने तय समय में सिडनी टेस्ट में 97 रनों की पारी और फिर ब्रिसबेन में नाबाद 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट लेने के अलावा पाकिस्तान के ही खिलाफ दूसरे टी-20 में पांच विकेट चटकाए थे। टी-20 सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में सात विकेट लिए थे।
ऐसे चुना जाता है 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को नामित किया जाता है। एक स्वतंत्र ICC वोटिंग एकेडमी इस अवॉर्ड के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करटी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर और दुनियाभर के पत्रकार शामिल हैं। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग एकेडमी और फैंस द्वारा की जाती है। विजेताओं की घोषणा ICC के डिजिटल चैनलों पर महीने के हर दूसरे सोमवार को की जाएगी।