WTC के पहले और दूसरे चरण के फाइनल में फ्लॉप रहे रोहित और कोहली, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) के दूसरे फाइनल में भी भारतीय क्रिकेट टीम के 2 स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों की जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी,तब गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। पहली बार नहीं है जब इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इससे पहले 2021 के WTC फाइनल में भी दोनों कुछ खास नहीं कर पाए थे। आइए दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
WTC के पहले चक्र के फाइनल में कैसा था कोहली का प्रदर्शन?
WTC के पहले चक्र का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में कोहली कप्तान थे। पहली पारी में भारतीय पारी 217 रन पर खत्म हो गई थी। कोहली ने 132 गेंद का सामना किया और 44 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में वह सिर्फ 29 गेंद में 13 रन बना पाए। पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम 8 विकेट से यह मुकाबला हार गई थी।
WTC फाइनल में कैसा रोहित का प्रदर्शन?
रोहित दोनों चक्र में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज थे, लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। पहले चक्र के फाइनल में उन्होंने पहली पारी के दौरान 68 गेंदों का सामना किया और 34 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में रोहित ने 81 गेंद का सामना किया और 30 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे फाइनल में रोहित ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए।
उम्मीद पर खरे नहीं उतरे कोहली
कोहली हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार 2 मुकाबलों में 2 शतक लगाए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे काफी उम्मीदें थी। हालांकि, उन्होंने दोनों पारियों में निराश किया। पहली पारी में उन्होंने 31 गेंद का सामना किया और 14 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी टीम 296 रन बना पाई। दूसरी पारी में 444 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए उन्होंने 49 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।
दूसरे चक्र में दोनों खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
रोहित ने दूसरे चक्र में 11 मुकाबले खेले और 42.11 की औसत और 50.56 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन था। कोहली ने दूसरे चक्र में 17 मुकाबले खेले और 32.13 की औसत और 45.53 की स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।
भारत को मिली करारी हार
WTC के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। 'द ओवल' में खेले गए खिताबी मुकाबले में जीत के लिए 444 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 5वें दिन पहले सत्र में ही सिमट गई।