Page Loader
रोहित शर्मा ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दिया अहम बयान, जानिए क्या कहा
भारतीय टीम ने 302 रन से जीता मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दिया अहम बयान, जानिए क्या कहा

Nov 02, 2023
09:55 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 302 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर गई है। टीम ने अब तक खेले सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

बयान

रोहित ने जताई खुशी

रोहित ने कहा, "यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हम आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर चुके हैं। जब हमने चेन्नई में शुरुआत की तो टीम ने अच्छा प्रयास किया था। हमारा लक्ष्य पहले क्वालिफाई करना और फिर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना है। उन्होंने कहा, "किसी भी पिच पर 350 एक बहुत अच्छा स्कोर है और हमें उस स्कोर तक ले जाने के लिए बल्लेबाजी इकाई को बहुत श्रेय जाता है और गेंदबाजों ने स्पष्ट रूप से काम किया है।"

बयान

रोहित ने की श्रेयस की तारीफ

रोहित ने कहा, "श्रेयस एक शानदार खिलाड़ी हैं और आज जैसा कि आपने देखा वह वहां गया और वही किया जिसके लिए वह जाना जाता है। यही हम उससे उम्मीद करते हैं। उसने दिखाया कि वह उस चुनौती को लेने के लिए तैयार है जो उसके सामने है।" उन्होंने कहा, "सिराज हमारे लिए बहुत गुणवत्ता वाला गेंदबाज है और वह नई गेंद से काम कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि तेज गेंदबाज अपना यह प्रदर्शन जारी रखेंगे।"

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। पहले मैच में रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 और 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रन से पटखनी दी।