
कोरोना संक्रमित हुए अश्विन, भारतीय टीम के साथ नहीं जा पाए इंग्लैंड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट खेलने के लिए पहुंच गई है। बीते सोमवार को टीम का पहला ट्रेनिंग सेशन हुआ जिसमें दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन दिखाई नहीं दिए।
अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड गए ही नहीं हैं और अपने घर में आइसोलेट हैं।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि 01 जुलाई से शुरु हो रहे टेस्ट के लिए वह पहुंच पाएंगे या नहीं।
टेस्ट
सभी खिलाड़ियों को कराना होता है आरटी-पीसीआर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के मुताबिक अपने घर से निकलने से पहले सभी खिलाड़ियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होता है। अश्विन का टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह चेन्नई में ही आइसोलेशन कर रहे हैं।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज में अश्विन को मौका नहीं दिया गया था और वह चेन्नई में अपनी घरेलू टीम के लिए फर्स्ट डिवीजन के मुकाबले खेल रहे थे।
कारण
क्यों फर्स्ट डिवीजन में खेले थे अश्विन?
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल खेलने के तुरंत बाद अश्विन ने फर्स्ट डिवीजन के मुकाबले खेलने का निर्णय लिया था। उन्होंने अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अश्विन ने आराम लेने की बजाय फर्स्ट डिवीजन में खेलने का फैसला इसलिए लिया था ताकि वह खुद को टी-20 फॉर्मेट से लाल गेंद की फॉर्मेट में आसानी से स्विच कर ले जाएं।
अभ्यास मैच
लिसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा भारत
टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों का भारतीय दल फिलहाल लिसेस्टर में है और उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। BCCI ने खिलाड़ियों की फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
24 जून से लिसेस्टरशायर काउंटी टीम के खिलाफ भारत चार दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेलेगा। इसके बाद 01 जुलाई से आखिरी टेस्ट खेला जाना है। IPL के बाद आराम दिए गए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज मैदान में लौट चुके हैं।
2021
पिछले साल स्थगित हुआ था पांचवा टेस्ट
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच सहमति के बाद यह बचा हुआ इकलौता टेस्ट आगामी 01 जुलाई से खेला जाना तय हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है।