भारत बनाम इंग्लैंड: रोहित ने जड़ा वनडे करियर का 54वां अर्धशतक, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (87) ने कमाल की बल्लेबाजी की। रोहित ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का ओवरऑल 54वां अर्धशतक है। वनडे क्रिकेट विश्व कप में यह उनका 5वां अर्धशतक है। आइए रोहित की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रोहित की पारी और साझेदारी
रोहित ने शुरुआत में विकेट पतन के बीच संभलकर बल्लेबाजी की। एक बार विकेट पर जमने के बाद उन्होंने आक्रामक शॉट भी लगाए। उन्होंने पारी में 86.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए। रोहित ने चौथे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (39) के साथ मिलकर 111 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभाई।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित ने पिछली 17 में से 11 पारियों में 50+ रन बनाए हैं। उनकी पिछली 17 पारियां क्रमश: 137(126), 34(48), 122*(144), 57(70), 140(113), 1(10), 18(23), 102(109), 104(92), 103(94), 1(4), 0(6), 131(84), 86(63), 48(40), 46(40) और 87(101) की रही हैं।
वनडे विश्व कप 2023 में रोहित का शानदार प्रदर्शन जारी
रोहित वनडे विश्व कप 2023 में भारत के पहले और ओवरऑल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक खेले गए 6 मैचों में रोहित ने 79.60 की औसत और 119.87 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। इस बीच 131 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाया है। भारत की ओर से इस विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (354) ने बनाए हैं।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 18,000 रन
अपनी इस पारी के दौरान 47वां रन बनाते ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 457वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। अंतरराष्ट्रीय करियर रोहित का औसत 43.36 का और स्ट्राइक रेट 86.71 की रही है। इस दौरान 264 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 45 शतक और 99 अर्धशतक जमाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में रोहित से आगे पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34,357), कोहली (26,121), राहुल द्रविड़ (24,208) और सौरव गांगुली (18,575) हैं।
भारतीय सरजमीं पर 4,500 वनडे रन पूरे
इस पारी के दौरान रोहित ने भारतीय सरजमीं पर वनडे में अपने 4,500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 86 मैचों में अब तक 59.03 की औसत और 102.06 की स्ट्राइक रेट से 4,546 रन बनाए हैं। भारत में उन्होंने 13 शतक और 21 अर्धशतक जमाए।
रोहित के साल 2023 में पूरे किए 1,000 वनडे रन
अपनी पारी के दौरान 31वां रन बनाते ही रोहित (1,056) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले उनके ओपनर जोड़ीदारा शुभमन गिल और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका भी यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, रोहित इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान है। उनकी शानदार लय का टीम को भी फायदा मिल रहा है।
रोहित का बतौर कप्तान विश्व कप संस्करण में छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित वनडे विश्व कप के एक संस्करण में तीसरे सबसे अधिक छक्के जमाने वाले कप्तान बन गए हैं। वह इस विश्व कप में अब तक 20 छक्के जमा चुके हैं। इस सूची में उनसे आगे इयोन मोर्गन (22, 2019) और एबी डिविलियर्स (21, 2015) हैं।
कैसा रहा है रोहित का वनडे करियर?
रोहित का वनडे क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 257 मैच खेले हैं। इसकी 249 पारियों में वह अब तक 49.34 की औसत और 91.36 की स्ट्राइक रेट से 10,510 रन बना चुके हैं। वह 31 शतक के अलावा अब तक 54 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 264 रन का है। वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।