Page Loader
टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के नाम दर्ज अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड्स (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के नाम दर्ज अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

May 03, 2024
06:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। वह इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं। आइए इस प्रारूप में उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

#1

टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पीछले 8 संस्करणों में कुल 39 मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय कप्तान ने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया था, जिन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 35 मैच खेले थे। इस सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 36 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

#2

टी-20 विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं रोहित

रोहित ने 20 साल और 142 दिन की उम्र में अपना पहला टी-20 विश्व कप खेला था। वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने उसी टूर्नामेंट में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था। वह मैच 2007 संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का ग्रुप चरण मुकाबला था और उसमें रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। उस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे।

#3

रोहित के नाम दर्ज है टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड

टी-20 विश्व कप में रोहित ने अब तक 35 छक्के जड़े हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक हैं। वह इस मामले में केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे हैं, जिन्होंने अपने टी-20 विश्व कप करियर में 63 छक्के जड़े थे। इंग्लैंड के जोस बटलर 33 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। इस बीच, टूर्नामेंट में रोहित के 963 रन चौथे सर्वाधिक हैं।

#4

यह उपलब्धि हासिल करने वाले 2 खिलाड़ियों में शामिल हैं रोहित

शाकिब के साथ रोहित पिछले सभी 8 टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इसी तरह वह आधिकारिक तौर पर 9वें संस्करण में हिस्सा लेने जा रहे हैं और उनके प्रतिद्वंद्वी शाकिब की भागीदारी की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बांग्लादेश ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि किसी भी अन्य भारतीय ने छह से अधिक टी-20 विश्व कप संस्करणों में भाग नहीं लिया है।