विश्व कप 2023 की भारतीय टीम में केवल एक खिलाड़ी की उम्र 25 साल से कम
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। आज (5 सितंबर) टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया।
टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, साथ ही हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
भारत ने आखिरी बार 2011 में ही विश्व कप जीता था। आइए जानते हैं आगामी विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों की उम्र क्या है।
उम्र
गिल सबसे युवा खिलाड़ी
विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रोहित सबसे उम्रदराज तो शुभमन गिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है। इनमें रोहित की उम्र 35 साल से भी ज्यादा है।
इसके अलावा 7 ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र अभी 25-35 साल के बीच है। भारतीय टीम में एक खिलाड़ी की उम्र 25 साल से कम है।
टीम
भारतीय खिलाड़ियों की उम्र
रोहित शर्मा (36 साल), विराट कोहली (34 साल), रविंद्र जड़ेजा (34 साल), मोहम्मद शमी (33 साल), सूर्यकुमार यादव (32 साल), शार्दुल ठाकुर (31 साल), केएल राहुल (31 साल), हार्दिक पंड्या (29 साल), जसप्रीत बुमराह (29 साल), अक्षर पटेल (29 साल), मोहम्मद सिराज (29 साल), श्रेयस अय्यर (28 साल), कुलदीप यादव (28 साल), ईशान किशन- (25 साल), शुभमन गिल (23 साल)