
रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हैं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से दोनों टीमों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत की।
सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक लगाया। उन्होंने 221 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए।
रोहित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने WTC में अब तक कुल 7 शतक लगाए हैं।
आंकड़े
मयंक अग्रवाल ने लगाए हैं 4 शतक
WTC में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (4) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली (3), ऋषभ पंत (3) और अजिंक्य रहाणे (3) हैं।
इसके अलावा चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और शुभमन गिल हैं। तीनों ही बल्लेबाजों ने WTC में 2-2 शतक लगाए हैं।
रोहित ने WTC के 24* मैच की 39 पारियों में 52.83 की औसत से 1,955 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।