Page Loader
IPL 2023: रोहित क्यों फोटोशूट के लिए नहीं पहुंचे गुजरात? सामने आया बड़ा कारण
रोहित शर्मा शुरू कर चुके हैं अभ्यास (फोटो: इंस्टाग्राम/@rohitsharma45)

IPL 2023: रोहित क्यों फोटोशूट के लिए नहीं पहुंचे गुजरात? सामने आया बड़ा कारण

Mar 30, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत की पूर्व संध्या पर सभी टीमों के कप्तान गुजरात में इकट्ठा हुए और ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। इस दौरान रोहित शर्मा का वहां मौजूद नहीं रहना फैंस के मन में बड़ा सवाल पैदा कर गया। हालांकि, अब इसका जवाब मिल गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित बीमार होने के कारण गुजरात नहीं गए और इस फोटोशूट में हिस्सा नहीं ले पाए।

अपडेट

पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे रोहित

भले ही रोहित बीमार होने के कारण फोटोशूट मिस कर गए हैं, लेकिन उनके मुंबई इंडियंस के पहले मैच में उपलब्ध रहने की पूरी उम्मीद है। बीते बुधवार को ही रोहित ने हेड कोच मार्क बाउचर के साथ पत्रकारों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान यह भी संकेत मिले थे कि सीजन के बीच में रोहित को आराम भी दिया जा सकता है। रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।