Page Loader
रोहित ने किया सूर्यकुमार यादव की फॉर्म का बचाव, बोले- वह कर रहे कड़ी मेहनत
रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

रोहित ने किया सूर्यकुमार यादव की फॉर्म का बचाव, बोले- वह कर रहे कड़ी मेहनत

Aug 11, 2023
08:38 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे में हार के बाद तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का स्वाद चखा। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी खेली। पहले दो टी-20 और वनडे सीरीज में सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक था, ऐसे में विश्व कप टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार की खराब फॉर्म का बचाव किया है।

बयान

"सूर्यकुमार कड़ी मेहनत कर रहे हैं"

रोहित ने PTI से बातचीत में कहा, "वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह कई लोगों से बात कर रहे हैं जिन्होंने बहुत अधिक वनडे क्रिकेट खेला है। उनके जैसे बल्लेबाज को सहारा देना महत्वपूर्ण है ताकि वह लय हासिल कर सके और आत्मविश्वास हासिल कर सके। जिस तरह से उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की, पहले 4-5 मैचों में उनके पास बहुत अधिक रन नहीं थे, लेकिन उन्होंने उसके बाद क्या किया।"

बचाव

नंबर-4 को लेकर क्या बोले रोहित?

रोहित ने कहा, "अगर आप 2-3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब आप बाहर आएंगे तो हम जानते हैं कि आप ऐसा करेंगे।" उन्होंने कहा, "तीसरे टी-20 में उन्होंने यही किया, शीर्ष पर बल्लेबाज आउट हो गए और सूर्यकुमार के लिए जाना और उस तरह से बल्लेबाजी करना, यह एक अलग प्रारूप है।हमें यह भी देखना होगा कि हम कब तक उन्हें नंबर 4 पर बढ़ा सकते हैं।"

जानकारी

वनडे में सूर्यकुमार का प्रदर्शन

सूर्यकुमार ने 26 वनडे की 24 पारियों में 24.33 की औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन है।