वेस्टइंडीज दौरे पर ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा ही कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे और आगामी दौरे पर लय हासिल करने का प्रयास करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
10,000 वनडे रन पूरे करने के करीब हैं रोहित
रोहित ने अपने वनडे करियर में 243 मैच खेले हैं, जिसमें 48.63 की उम्दा औसत और 90.02 की स्ट्राइक रेट से 9,825 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले भारत के छठवें बल्लेबाज बन सकते हैं। वह सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,898), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ-साथ वह यह उल्लेखनीय आंकड़ा छूने वाले विश्व के 15वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
शतकों के मामले में पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
रोहित अगर वनडे में 1 शतक और लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह शतकों के मामले रिकी पोंटिंग (30) को पीछे छोड़ देंगे। वनडे में रोहित से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन (49) और कोहली (46) ने लगाए हैं। रोहित ने अपने वनडे करियर में 48 अर्धशतक लगाए हुए हैं। वह अपने 50 अर्धशतक पूरे कर सकते हैं। बता दें कि अब तक सिर्फ 5 भारतीय बल्लेबाज ही वनडे में 50 अर्धशतकों का आंकड़ा छू सके हैं।
टेस्ट रनों के मामले में रवि शास्त्री से आगे निकल सकते हैं रोहित
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 50 मैचों में 45.22 की औसत के साथ 3,437 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में पॉली उमरीगर (3,631) और रवि शास्त्री (3,830) से आगे निकल सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें112.66 की उम्दा औसत से 338 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 177 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक लगाए हैं। वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं।
4,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं रोहित
अभी वेस्टइंडीज दौरे में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अगर रोहित को इस सीरीज से आराम नहीं दिया जाता, तो उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,000 रन पूरे करने का मौका होगा। बता दें, रोहित ने अब तक 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। वह कोहली (4,008) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं।
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रोहित
अगर रोहित टी-20 सीरीज के 2 मैच खेल लेते हैं तो वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें, महिलाओं में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 151 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी हैं।