रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अपनी पारी का 24वां रन बनाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे हो गए। वह यह कारनामा करने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं। आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इन भारतीय कप्तानों के क्लब में शामिल हुए रोहित
रोहित भारतीय टीम के कप्तान के रूप में 5,000 से अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली (12,883), महेंद्र सिंह धोनी (11,207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8,095) और सौरव गांगुली (7,643) की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। रोहित के नाम 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बतौर कप्तान 1,896 रन हैं। इसी तरह उन्होंने 45 वनडे में 55.32 की औसत से 2,047 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 16 मैचों में 41.92 की औसत से 1,090 रन हैं।
रोहित ने बतौर कप्तान 11 शतक और 29 अर्धशतक जड़े
रोहित की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान बनाए गए 5,000 से अधिक रनों में उन्होंने 11 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4, वनडे में 4 और टी-20 अंतराष्ट्रीय में 3 शतक जड़े हैं। इसी तरह उन्होंने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में बतौर कप्तान 100 से अधिक छक्के भी जड़े हैं। इसी तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी 19,000 से अधिक रन बना चुके हैं।