Page Loader
रोहित शर्मा के एशिया में 6,000 वनडे रन पूरे, ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बने
रोहित शर्मा के वनडे में एशिया में 6,000 रन पूरे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा के एशिया में 6,000 वनडे रन पूरे, ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बने

Oct 19, 2023
07:46 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया। 257 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (48) ने 16 रन बनाते ही खास उपलब्धि अपने नाम की। रोहित के अब एशिया में 6,000 वनडे रन (6,032) पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

आंकड़े

सचिन ने बनाए सर्वाधिक रन

एशिया में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 288 मैच में 12,067 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (7,784), तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (6,929), चौथे पर सौरव गांगुली (6,302), 5वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,267), छठे पर राहुल द्रविड़ (6,127), 7वें पर रोहित शर्मा (6,032), 8वें पर युवराज सिंह (5,683), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (5,644) और 10वें पर गौतम गंभीर (3,974) हैं।

प्रदर्शन

रोहित शर्मा के वनडे करियर पर एक नजर

रोहित का वनडे क्रिकेट करियर बेहद प्रभावशाली और रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 255 मैच खेले हैं। इसकी 247 पारियों में वह अब तक 49.18 की औसत और 91.32 की स्ट्राइक रेट से 10,377 रन बना लिए हैं। वह 53 अर्धशतक के अलावा 31 शतक भी जड़ चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 264 रन का है। वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।