रोहित शर्मा और विराट कोहली बने सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में उतरने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच के साथ ही दोनों ICC टूर्नामेंट के सर्वाधिक फाइनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रोहित और कोहली ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा
इस मैच में उतरते ही रोहित और कोहली ने इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज ने ICC टूर्नामेंट के 7 फाइनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसी तरह रविंद्र जडेजा सूची में 7 फाइनल के साथ युवराज के साथ संयुक्त दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है। तीनों ने ही 6-6 फाइनल खेले हैं।
रोहित और विराट के टी-20 विश्व कप करियर पर नजर?
रोहित ने टी-20 विश्व कप में 47 मैच खेले हैं, जिसकी 44 पारियों में 34.85 की औसत और 134.04 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन का रहा है। इसी तरह कोहली ने इस टूर्नामेंट में 35 मैच की 33 पारियों में 58.72 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1,992 रन बनाए हैं। इसमें 89* के उच्चतम स्कोर के साथ 15 अर्धशतक भी शामिल हैं।