स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर दुबई टेनिस टूर्नामेंट से हटे
बीते गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वह विश्व के 42वें नंबर के खिलाड़ी के हाथों हार गए थे। इस बीच अब उन्होंने दुबई में होने वाले ATP 500 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। फेडरर अपनी ट्रेनिंग पर ज्यादा समय देना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने ये निर्णय लिया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मैंने अगले हफ्ते दुबई चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है- फेडरर
फेडरर ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इस पर उन्होंने कहा, 'ATP टूर पर वापस आना बहुत अच्छा रहा। दोहा में एक बार फिर से खेलना शानदार रहा। एक बेहतरीन टीम का शुक्रिया, जिसने मुझे यहां पहुंचने में मदद की है। मैंने तय किया है कि ट्रेनिंग के लिए वापस जाना मेरे लिए सबसे अच्छा है और परिणामस्वरूप मैंने अगले हफ्ते दुबई चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।'
विश्व के 42वें नंबर के खिलाड़ी से हारे थे फेडरर
ATP रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज फेडरर को कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। चोट के बाद वापसी कर रहे फेडरर को विश्व के 42वें नंबर के खिलाड़ी जॉर्जिया के निकोलस बासिलाश्वली ने मात दे दी थी। पहला सेट गंवाने के बाद निकोलस ने बाकी के बचे दो सेट जीत फेडरर को 3-6, 6-1, 7-5 से हरा दिया था।
घुटने की दूसरी सर्जरी के बाद संन्यास पर विचार कर रहे थे फेडरर
फरवरी 2020 में फेडरर को अपने घुटने का जटिल ऑपरेशन कराना पड़ा था। इसके बाद एक और ऑपरेशन होने की वजह से वह 2020 सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने स्वीकार किया था कि अपनी दूसरी सर्जरी के बाद वह संन्यास के बारे में विचार करेंगे। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने वापसी के संकेत दिए थे। समय से फिट नहीं हो पाने के कारण वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सके थे।
कतर ओपन में जीत से की थी शुरुआत
जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच के हाथों सेमीफाइनल में हारने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था। चोट के बाद वापसी करते हुए फेडरर ने दोहा में दूसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के डैन इवांस को 7-6, 3-6, 7-5 से हराया था। वह पहले ही मियामी ओपन से हटने का फैसला कर चुके हैं। वह खुद को तैयारी के लिए अधिक समय देना चाहते हैं।