चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर
स्विजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। दरअसल, फेडरर ने इस साल की शुरुआत में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिससे अब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसलिए अपने करियर में पहली बार फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब छह बार अपने नाम किया है। आइए नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अपनी टीम से परामर्श के बाद फेडरर ने यह निर्णय किया
फेडरर के एजेंट टोनी गॉडसिक ने बताया की फेडरर ने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है। हालांकि, यह सुधार पर्याप्त साबित नहीं हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने कहा, "रोजर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने घुटने की चोट में काफी सुधार किया है। अपनी टीम के साथ परामर्श के बाद उन्होंने यह निर्णय किया है।"
फेडरर ने फरवरी में करवाई थी घुटने की सर्जरी
इस साल फरवरी में फेडरर ने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से उन्होंने किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में खेला था। कई महीनों के रिहैब की प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद भी वह अब तक शत-प्रतिशत फिट नहीं हो सके हैं। बता दें कि यह साल का पहला ग्रैंडस्लैम 08 से 21 फरवरी तक मेलबर्न में खेला जाना है।
फेडरर के लिए खराब रहा यह साल
यह साल फेडरर के लिए खराब बीता है। जनवरी में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें जोकोविच ने हरा दिया था और वह अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके। दूसरी तरफ स्पेन के राफेल नडाल ने इस साल का फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी कर ली है। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था।
भारत के सुमित भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के सुमित नागल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगे। वाइल्ड कार्ड के जरिए उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिला है। वर्ल्ड नंबर 136 सुमित एकल मुकाबलों में चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। नागल ने रविवार को ट्वीट करके आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'टेनिस ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद जो कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।'