जोकोविच ने की सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रहने के फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
ATP रैंकिंग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक पर रहने के रोडर फेडरर के ऑल टाइम रिकॉर्ड की सर्बियन स्टार नोवाक जोकोविच ने बराबरी कर ली है। जोकोविच ने 310 हफ्तों तक नंबर एक पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। हाल ही में जोकोविच ने डेनिएल मेदवेदेव को हराकर नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। जोकोविच अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।
नंबर एक पर रहते हुए जोकोविच का सफर
जोकोविच ने जुलाई 2011 में 24 साल और 43 दिन की उम्र में पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने जुलाई 2012 तक इस पोजीशन पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। जुलाई 2014 से नवंबर 2016 के बीच उन्होंने ATP रैंकिंग के टॉप पर लगातार 122 हफ्तों तक राज किया था। इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2012 से अक्टूबर 2013, नवंबर 2018 से नवंबर 2019 और फरवरी 2020 से वर्तमान समय तक नंबर एक रैंकिंग हासिल की है।
कुछ ही खिलाड़ी हासिल कर सके हैं ये उपलब्धि
23 अगस्त, 1973 से जोकोविच पहले स्थान पर रहने वाले 26 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2020 की समाप्ति नंबर एक रहते हुए की थी और ऐसा उन्होंने छठी बार किया था। उन्होंने पीट संप्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
2014 से 2016 तक शानदार रहा जोकोविच का प्रदर्शन
जुलाई 2014 से नवंबर 2016 के बीच जोकोविच ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी। इस अवधि में उन्होंने 167 मैच जीते और केवल 17 में उन्हें हार मिली। टॉप-10 के खिलाफ उन्होंने 60 मैच जीते और केवल नौ में उन्हें हार मिली। टूर-लेवल फाइनल्स में उनका स्कोर 21-5 का रहा। फरवरी 2020 से जोकोविच का रिकॉर्ड 37-5 रहा है। फाइनल्स में वह अब तक अजेय रहे हैं।
नंबर एक रहते हुए जोकोविच का प्रदर्शन
नंबर एक रहते हुए जोकोविच का रिकॉर्ड 387-53 का रहा है। इन अदभुत आंकड़ों में उन्होंने टॉप-10 खिलाड़ियों के खिलाफ 117 मैच जीते और 30 में उन्हें हार मिली। फिलहाल के समय में वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
फेडरर से आगे निकलने वाले हैं जोकोविच
फरवरी में जोकोविच ने लगातार तीसरी बार और कुल नौवी बार ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीता था। अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद वह 8 मार्च को फेडरर के सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन के बाद उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है। हालांकि, अब भी फेडरर (237) के नाम लगातार सबसे अधिक हफ्ते टॉप पर रहने का रिकॉर्ड है।