IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रॉबिन उथप्पा
दो दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए रिलीज और रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। पिछले सीजन तीन करोड़ रूपये में खरीदे गए भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को रिटेन किया गया था। हालांकि, बीती रात उन्हें आल-कैश डील में ट्रेड करके चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भेज दिया गया। इस कैश डील के बाद अब उथप्पा IPL 2021 में CSK के लिए खेलते दिखेंगे।
RR का हिस्सा रहने का लुत्फ उठाया- उथप्पा
RR ने एक मीडिया रिलीज में उथप्पा के हवाले से लिखा, 'मैंने रॉयल्स में अपने साल का काफी लुत्फ उठाया और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहना मेरे लिए शानदार रहा। IPL 2021 के लिए CSK ज्वाइन करने और अपने क्रिकेटिंग सफर के नए अध्याय के लिए मैं उत्सुक हूं।' टीम के CEO जेक लश मक्रम ने उथप्पा का धन्यवाद अदा किया और साथ ही भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
CSK होगी उथप्पा की छठी IPL टीम
CSK जाने से पहले उथप्पा ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। टूर्नामेंट की शुरुआत से अब तक हर सीजन खेलने वाले उथप्पा ने 189 मैचों में 4,607 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 130 का रहा है। उथप्पा ने 2014 में 660 रन बनाकर एक बार औरेंज कैप भी हासिल की है। उन्होंने टूर्नामेंट में 24 अर्धशतक लगाए हैं।
पिछले दो सीजन से लगातार खराब रहा है उथप्पा का प्रदर्शन
2019 में 115 की स्ट्राइक-रेट के साथ केवल 282 रन बना पाने वाले उथप्पा को KKR ने रिलीज किया था। इसके बाद RR ने उन्हें तीन करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन वहां भी वह फेल रहे। पिछले IPL सीजन में उथप्पा 12 मैचों में केवल 196 रन बना सके थे। इसमें से भी अधिकतर रन उन्होंने अंतिम 3-4 मैचों में ओपनिंग करते हुए बनाए थे।
मुश्ताक अली ट्रॉफी में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं उथप्पा
IPL 2020 में संघर्ष करने वाले उथप्पा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पांच मैचों में 161 रन बना दिए हैं। उथप्पा ने दिल्ली के खिलाफ 54 गेंदों में 91 रनों की बड़ी पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में 33 और पुडुचेरी के खिलाफ 12 गेंदों में 21 रन बनाए थे।
राजस्थान ने रिलीज किए हैं सात खिलाड़ी
RR द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, ओसेन थॉमस, टॉम कर्रन, आकाश सिंह, शशांक सिंह, वरुण आरोन और अनिरुद्ध जोशी। RR द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन, मनन वोहरा, डेविड मिलर, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी त्यागी, श्रेयस गोपाल, मयंक मर्केंडे और एंड्रयू टाई। सैमसन इस सीजन टीम के कप्तान होंगे।