IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीज, सैमसन होंगे नए कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है। IPL 2021 की नीलामी से पहले RR ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने स्मिथ को रिलीज करने का निर्णय लिया है। स्मिथ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। आइए जानते हैं RR द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
पिछले सीजन केवल 26 का रहा था स्मिथ का औसत
स्मिथ ने पिछले सीजन कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी दोनों से निराश किया था। पिछले सीजन खेले 14 मैचों में स्मिथ ने लगभग 26 की औसत के साथ 311 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 130 के करीब का ही था। पिछले सीजन उनके बल्ले से निकले तीन अर्धशतकों को निकाल दें तो बाकी मैचों में वह लगातार फेल हुए थे। कप्तान होने के कारण स्मिथ सीजन के सभी 14 मैचों में खेले भी थे।
राजस्थान के लिए ऐसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
स्मिथ ने 2014-15 और 2019-20 में RR के लिए खेला है। RR के लिए खेले इन चार सीजनों में स्मिथ ने 50 मैचों में 1,070 रन बनाए हैं जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे हैं। स्मिथ के लिए हर सीजन स्ट्राइक-रेट और औसत बड़ी समस्या रही है। 2015 और 2020 में टीम के कप्तान रह चुके हैं। 2019 सीजन के बीच में अजिंक्या रहाणे को हटाकर स्मिथ को कप्तान बनाया गया था।
सैमसन बने कप्तान, संगाकारा भी टीम से जुड़ेंगे
टीम ने नए सीजन से पहले संजू सैमसन को कप्तान बनाने की घोषणा की है। पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे।
RR द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
RR ने स्मिथ के अलावा सात और खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज हुए खिलाड़ियों में स्मिथ समेत तीन विदेशी और चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। ओसेन थॉमस और टॉम कर्रन को रिलीज किया गया है। पिछले सीजन कुछ मैच खेलने वाले अंकित राजपूत भी रिलीज हुए हैं। आकाश सिंह, शशांक सिंह, वरुण आरोन और अनिरुद्ध जोशी भी रिलीज हुए हैं। आकाश, शशांक और जोशी को पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
RR द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
संजू सैमसन, मनन वोहरा, डेविड मिलर, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी त्यागी, श्रेयस गोपाल, मयंक मर्केंडे और एंड्रयू टाई।