रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: सभी टीमें, शेड्यूल और मैचों के प्रसारण से जुड़ी अहम जानकारी
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट के दिग्गज मैदान पर उतरने वाले हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के नाम से होने वाली लीग का दूसरा सीजन कानपुर में शुरु हो रहा है। इस सीजन आठ देशों के लेजेंड्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें।
सचिन करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
सचिन तेंदुलकर ने पिछले सीजन इंडिया लेजेंड्स टीम की कप्तानी की थी और इस सीजन भी वह टीम की अगुवाई करेंगे। पिछले सीजन की टीम से इस सीजन में कुछ बदलाव हुए हैं। इस सीजन सुरेश रैना और राहुल शर्मा जैसे खिलाड़ी भी लेजेंड्स टीम का हिस्सा होंगे। वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद इस सीजन लीग का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों ने पिछला सीजन खेला था। इसके अलावा पिछले सीजन के अधिकतर खिलाड़ी टीम में हैं।
ऐसी है भारतीय टीम
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, एस. बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिनुथ, राजेश पवार और राहुल शर्मा।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम
न्यूजीलैंड की टीम: रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हो, जैसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टाइरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंडन डेवशिच, क्रेग मैकमिलन, गारेथ हॉपकिंस और हामिश बेनेट। ऑस्ट्रेलिया की टीम: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉग, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्रायस मैक्गेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरून व्हाइट, जॉर्ज हॉर्लिन, जेसन क्रेजा, जॉन हैस्टिंग्स, डर्क नैनेस, नाथन रियरडॉन और चैड सेयर्स।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें
वेस्टइंडीज की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), डैंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किंस, क्रिस्मर सैंतोकी, डेरिएन बार्थले और डेव मोहम्मद। इंग्लैंड की टीम: इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवेंस, जेम्स टिंडल, रिकी क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एंब्रोज, दिमित्री मैस्कर्नहेस, क्रिस शोफील्ड, जेड डर्नबैश और मैल लोए।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम: जोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडि ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रुडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डर वाथ, लांस क्लूजनर, नोरिस जोंस, मखाया एंटिनी, मोर्ने वान विक, जैंडर डे ब्रून, टिशाबलाला और वर्नोन फिलैंडर। बांग्लादेश की टीम: शहादत होसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, ऑफताब अहमद, आलोक कपाली, ममून उर रशीद, नजमूस सादत, धीमान घोस, डोलर महमूद, खालेद मशूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब होसैन, एलियास सन्नी, अबुल हसन, तुसार इमरान और मोहम्मद नजीमुद्दीन।
ऐसी है श्रीलंका की टीम
कहां देख सकते हैं मैच?
टूर्नामेंट के मुकाबले टीवी पर कलर सिनेप्लेक्स, स्पोर्ट्स 18 खेल और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वूट और जियो ऐप पर उपलब्ध रहेगी।