Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन 
भगवान की शरण में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल (तस्वीर: एक्स/@rishabpantinstagram)

वनडे विश्व कप 2023: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन 

Nov 03, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

भारत में इन दिनो वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले सभी 7 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और अक्षर पटेल तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। चोट के कारण इस समय दोनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं।

चोटिल

टीम से बाहर चल रहे पंत और अक्षर

पिछले साल के अंत में सड़क दुर्घटना में पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद लंबे समय तक उनका इलाज चला। वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और विश्व कप खेलने से चूक गए हैं। दूसरी ओर अक्षर को पहले विश्व कप टीम में जगह मिली थी, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में जगह मिली।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत और अक्षर का प्रदर्शन

पंत ने अपने करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट की 56 पारियों में 2,271, वनडे में 865 रन और टी-20 में 987 रन बनाए हैं। अक्षर ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 54 वनडे और 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 513 रन बनाए और 50 विकेट लिए। साथ ही वनडे में 481 रन, 59 विकेट और टी-20 में 328 रन, 39 विकेट उनके नाम हैं।