रिकी पोंटिंग ने कोहली को बताया चैंपियन खिलाड़ी, बोले- वह जल्द वापसी करेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में लगाया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। अब उनके शतकों के सूखे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी बात रखी है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
रिकी पोटिंग ने क्या कहा?
पोटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के रिव्यू में कहा, "कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो हमेशा अपना रास्ता अपने दम पर बना लेते हैं। वह इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें भी इस बात का अंदाजा होगा। मैं उनको लेकर चिंतित नहीं हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि जब संघर्ष के दिन खत्म होंगे एक बल्लेबाज के तौर पर वह शानदार वापसी करेंगे। ये बात उनको भी पता है।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोई रन नहीं बना पा रहा- पोटिंग
पोटिंग ने आगे कहा, "मैं इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज को फॉर्म में नहीं देख रहा हूं। यहां बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है। यहां के विकेट पर गेंद ज्यादा ही घूम रही है। साथ ही असमान उछाल से भी बल्लेबाज परेशान होते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसे में कोहली के साथ सभी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। 2 टेस्ट हारने के बाद जैसे ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है, इससे टीम को चौथे टेस्ट में फायदा होगा।"
3 साल से नहीं चला कोहली का बल्ला
कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता जा रहा है। साल 2020 में उन्होंने 3 टेस्ट में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। 2021 में 11 टेस्ट में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे। 2022 में कोहली ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले और 26.50 की औसत से 265 रन ही बना पाए। इस साल उन्होंने अब तक उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.20 की औसत से 111 रन बनाए हैं।
ऐसे रहे हैं कोहली के आंकड़े
कोहली ने भारत के लिए 107 टेस्ट मैच खेले हैं और 48.12 की औसत से 8,230 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। 271 वनडे मुकाबलों में कोहली के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के लिए उन्होंने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं।