IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली पूरे सीजन से हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अहम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक और झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी रीस टॉपली पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ RCB के पहले मैच में टॉपली को कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने टीम के साथ कोलकाता की यात्रा की थी। आइए टॉपली के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
विली ने KKR के खिलाफ मैच में ली टॉपली की जगह
RCB के कोच संजय बांगर ने टॉपली के बाहर होने की सूचना साझा की। हालांकि, टीम को टॉपली की गैरमौजूदगी का ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है। डेविड विली ने टॉपली के स्थान पर टीम में जगह बनाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL 2023 सीजन के 9वें मैच में विली ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विली ने मैच में पावरप्ले के दौरान शुरुआती 2 विकेट झटकते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
RCB के 3 खिलाड़ी हो चुके हैं सीजन से बाहर
RCB के लिए यह सीजन काफी परेशानी वाला रहा है। टॉपली से पहले उसके दो अहम खिलाड़ी भी चोट के कारण सीजन से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड के विल जैक मांसपेशियों में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे। RCB ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया था। उसके बाद रजत पाटीदार भी चोटिल होने के बाद पूरी तरह फिट न होने के चलते बाहर हो गए।
कैसा रहा है टॉपली का टी-20 करियर?
MI के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होने से पहले टॉपली ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल कर लिया था। कुल मिलाकर टॉपली ने टी-20 क्रिकेट में 140 मैचों में 21.88 की औसत से 179 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 29.50 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बाहर होना RCB के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
RCB को पहले मैच में मिली थी शानदार जीत
RCB को 3 अहम खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी अपने पहले मैच में MI के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। MI ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक (84*) की बदौलत 171/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB ने विराट कोहली (82*) और फाफ डु प्लेसिस (73) की पारियों की मदद से 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।