टी-20 विश्व कप 2021: ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतकर बनाए ये महत्वपूर्ण रिकार्ड्स
बीते रविवार को टी-20 विश्व कप 2021 के खिताब को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिचेल मार्श और डेविड वार्नर जीत के नायक रहे, जिनकी शानदार पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 173 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीता है। खिताब जीतने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स बनाए, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार जीता कोई ICC टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया लगातार पांच दशकों (वनडे: 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015, टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 2021) में विश्व कप प्रतियोगिता जीतने वाली पहली टीम है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी।
टी-20 विश्व कप में सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा
ऑस्ट्रेलिया ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक स्कोर (173) का सफलतापूर्वक पीछा किया। इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों का पीछा करते हुए 161/6 का स्कोर बनाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पुरुषों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के किसी फाइनल में दूसरा सबसे अधिक सफल रन-चेज दर्ज किया। पाकिस्तान ने 2018 त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों का पीछा किया था।
ICC नॉकऑउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवी बार जीता ऑस्ट्रेलिया
ICC पुरुष स्पर्धाओं के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांचवीं बार हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1996 में विश्व कप (वनडे) क्वार्टर फाइनल, 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल, 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2015 विश्व कप (वनडे) के फाइनल में जीत दर्ज की थी। यह केवल दूसरी बार है जब किसी टीम ने वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 विश्व कप के फाइनल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी को हराया है।
वार्नर बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
डेविड वार्नर ने फाइनल में 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार ओपनर ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित किया। इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन (289) बनाने वाले बल्लेबाज रहे वार्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है। वह विश्व कप 2010 में केविन पीटरसन (इंग्लैंड) के बाद विजेता टीम से यह पुरस्कार जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
मार्श ने लगाया टी-20 विश्व कप फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक
जीत के लिए मिले 173 रनों का पीछा करते हुए मार्श ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों में पूरा किया और जीत में अहम भूमिका निभाई। यह टी-20 विश्व कप फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक है। मार्श ने डेविड वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी भी की। मार्श ने 50 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली।
हेजलवुड ने लिए पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट (टी-20 विश्व कप 2021)
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ओवर में हेजलवुड ने डेरिल मिचेल को आउट किया। यह टी-20 विश्व कप 2021 में पावरप्ले के दौरान उनका सातवां विकेट था। इसके साथ ही हेजलवुड इस विश्व कप में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
अंडर-19, एकदिवसीय और टी-20 विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी
सिर्फ मार्श और हेजलवुड ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अंडर-19, एकदिवसीय विश्व कप और टी-20 विश्व कप (2010, 2015 और 2021) जीते हैं। इनके अलावा यह उपलब्धि केवल युवराज सिंह (2000, 2011 और 2007) ने हासिल की है।