
भारत बनाम इंग्लैंड: अंतिम टेस्ट में बन या टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 04 मार्च (गुरुवार) से अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है।
पिछले दो मैचों को लगातार जीतकर भारत ने सीरीज में अच्छी वापसी की है और हर मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर जो अंतिम टेस्ट के दौरान बन या टूट सकते हैं।
जानकारी
भारत के खिलाफ संयुक्त-रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 29 टेस्ट खेले हैं। अंतिम टेस्ट खेलने पर वह भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे। एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 30 टेस्ट खेले हैं।
विराट कोहली
कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना 14वां टेस्ट खेलेंगे। वह सुनील गावस्कर (14) की बराबरी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तान बनेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट में 1,742 रन बना चुके कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रनों के मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ (1,840) से आगे निकलने का मौका होगा।
रविचंद्रन अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन और 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं अश्विन
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में 80 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 957 रन भी बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन और 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
आज तक केवल कपिल देव इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा कर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ यह कारनामा केवल इयान बॉथम ने किया है।
जानकारी
कपिल देव से आगे निकल सकते हैं अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ 80 विकेट ले चुके अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट विकेटों के मामले में कपिल देव (85) और बिशन सिंह बेदी (85) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। कपिल ने 27 और बेदी ने 22 मैचों में ये विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (4), कपिल देव (4) और बिशन सिंह बेदी (4) से आगे निकलने का मौका होगा।
यदि पटेल दोनों पारी में पांच विकेट लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक बार मैच में 10 विकेट लेने वाले भारतीय बनेंगे।