टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए। उनके इसी पारी के कारण भारतीय टीम 176 रन बनाने में सफल रही। उन्हें इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच चुना' गया। कोहली ने इसके बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। ऐसे में आइए उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं।
लक्ष्य का पीछा करने में कोहली के आस-पास भी कोई नहीं
क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने की कला में महारत हासिल की है। खासकर सफेद गेंद की क्रिकेट में तो वह किसी से भी पीछे नहीं हैं। कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रन चेज करते हुए 1,651 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 42 मुकाबले जीते। पाकिस्तान के बाबर आजम सिर्फ रन चेज करने के मामले में 1,400 से ज्यादा (1,403) रन बना पाए हैं। कोहली की औसत 78.61 की रही है।
टी-20 विश्व कप में कमाल का रहा कोहली का प्रदर्शन
कोहली टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन निकले हैं। साल 2014 में उन्होंने 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। उस विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा विश्व कप में 250+ रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 2016 और 2022 विश्व कप में किया था।
2 विश्व कप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
कोहली 2 टी-20 विश्व कप के फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के 2 खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मार्लन सैमुअल्स ने यह कारनामा किया है। सैमुअल्स ने साल 2012 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बनाए थे। इसके अलावा साल 2016 के फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 85* रन की पारी खेली थी। कोहली ने 2014 के विश्व कप फाइनल में 77 रन की पारी खेली थी।
नॉकआउट मुकाबलों में जड़े 5 अर्धशतक
कोहली टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 93.25 की उम्दा औसत के साथ 373 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। 3 अर्धशतक सेमीफाइनल मैच में आए हैं और 2 अर्धशतक फाइनल मुकाबलों में आए हैं। उनके अलावा सिर्फ रोहित शर्मा (227), जोस बटलर और सैमुअल्स (215) ने नॉकआउट मुकबलों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
कोहली द्वारा बनाए गए कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 38 अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे स्थान पर बाबर (36) हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन (4,188) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।पहले स्थान पर रोहित (4,231) हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 16 बार यह कारनामा किया है। सूर्यकुमार यादव दूसरे (15) स्थान पर हैं।
कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
कोहली ने अपने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बना चुके हैं। उन्होंने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन का रहा है। वह भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर रोहित (4,231) हैं।