Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन, बनाये ये रिकॉर्ड्स

टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन, बनाये ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 25, 2020
09:23 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के स्टार और टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने आखिरकार टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। करियर का 156वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन ने बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान के अजहर अली को आउट करके अपने 600 करियर विकेट पूरे किए। पहली पारी में एंडरसन ने पांच विकेट लिए थे। 600 विकेट पूरे करके उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं।

उपलब्धि

600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट में एंडरसन के अलावा केवल तीन गेंदबाज ही 500 या उससे ज़्यादा विकेट ले सके हैं। वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (519) सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (563) टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे, लेकिन एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

600 टेस्ट विकेट

सबसे धीरे 600 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने एंडरसन

एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने चौथे गेंदबाज बने हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए सबसे अधिक समय लिया है। टेस्ट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने वाले मुथैय्या मुरलीधरन ने सबसे तेज 101 मैचों में 600 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। मुरली ने इसके लिए 13 साल और 192 दिन लिए थे जो दिन के हिसाब से भी सबसे तेज है। एंडरसन ने मैच के अलावा सबसे अधिक 17 साल और 95 दिन का समय भी लिया है।

पारी में पांच विकेट

पारी में पांच विकेट लेने के मामले में भी एंडरसन ने बनाया रिकॉर्ड

पहली पारी में पांच विकेट लेकर एंडरसन ने मैक्ग्राथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह मैक्ग्राथ (29) के साथ टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट में रिचर्ड हैडली (36) सबसे ज़्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले तेज गेंदबाज हैं। इयान बॉथम (27), डेल स्टेन (26) और वसीम अकरम (25) भी इस लिस्ट में हैं।

लेखा-जोखा

इंग्लैंड को जीत के लिए सात विकेटों की जरूरत

बारिश और मैदान गीला होने के कारण आखिरी दिन का लगभग आधा खेल खराब हुआ और मैच काफी देरी से शुरु हुआ। पाकिस्तान को मैच बचाने के लिए 42 ओवर खेलने थे तो वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आठ विकेट की जरूरत थी। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था और इंग्लैंड को जीत के लिए सात विकेट और चाहिए।