विराट कोहली द्वारा कप्तान के तौर पर बनाए गए रिकॉर्ड्स और आंकड़े
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफलता दिलाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली और कईं रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कप्तानी के साथ ही कोहली ने व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी दमदारी दिखाई है। एक नजर डालते हैं कोहली द्वारा कप्तान के तौर पर बनाए रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर।
सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं कोहली
कोहली कप्तान के तौर पर 50वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक उन्हें 29 टेस्ट में जीत मिली है। कोहली सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। अब तक कोहली केवल 10 टेस्ट ही हारे हैं।
लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने वाले दूसरे कप्तान
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2015 से 2017 के बीच में लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीती थी और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को बराबर किया था। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतकर भारत ने इसकी शुरुआत की थी और फिर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया को हराया। उस दौरान 30 में से 21 टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन सीरीज में मात दी थी।
एक कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात दोहरे शतक लगाए हैं और सभी कप्तान रहते हुए लगाए हैं। वह कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली के नाम हैं ये अदभुत रिकॉर्ड्स
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के प्रत्येक मैच में एक शतक लगाने वाले कोहली पहले कप्तान हैं। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कम से कम एक टेस्ट जीतनेे वाले कोहली पहले एशियन और भारतीय कप्तान हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली तीन पारियों में लगातार तीन शतक लगाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले कोहली इकलौते भारतीय कप्तान हैं।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं कोहली
कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में 50 टेस्ट की 83 पारियों में 4,765 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का औसत 62 के करीब रहा है। कप्तान के तौर पर 19 शतक और सात दोहरा शतक लगा चुके कोहली सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। कोहली के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट की 96 पारियों में 3,454 रन बनाए हैं।
ब्रेडमैन से आगे निकले कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में नौवां 150+ स्कोर बनाते हुए कोहली ने डॉन ब्रेडमैन (8) को सबसे ज़्यादा बार 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के मामले में पीछे छोड़ा है।
भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान हैं कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रनों की पारी खेली जो उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है। इसके साथ ही कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तीसरी बार ठीक किया है। कोहली भारतीय कप्तान के रूप में 243 और 235 रनों की पारियां भी खेल चुके हैं। महेन्द्र सिंह धोनी (224) और सचिन तेंदुलकर (217) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर बने कोहली
कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7,054 रन हो गए हैं और वह सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के बाद जो रूट (7,043), स्टीव स्मिथ (6,973), रॉस टेलर (6,839), डेविड वॉर्नर (6,458) और केन विलियमसन (6,163) हैं।