WPL: RCB की महिला टीम ने की अपनी पुरुष टीम जैसी शुरुआत, जुड़ा शर्मनाक आंकड़ा
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के खिलाफ 223/2 का विशाल स्कोर बना दिया है। टीम की यह शुरुआत 2008 में पुरुष टीम द्वारा खेले गए पहले मैच की तरह ही है। RCB ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में पहले गेंदबाजी की थी और उनके खिलाफ 222/3 का स्कोर बना था।
ऐसी रही दोनों टीमों के पहले मैच की समानता
2008 में IPL के पहले मैच में RCB का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था। ब्रेंडन मैकुलम (158*) की दमदार पारी की बदौलत KKR ने विशाल स्कोर खड़ा किया था और मैच को 140 रनों से जीता था। महिला टीम के सामने दिल्ली के ओपनर्स ने ही 162 रन जोड़ दिए थे। मेग लैनिंग ने 72 और शफाली वर्मा ने 84 रन बनाए। मैरिजेन काप 17 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहीं।