
IPL: अय्यर को कप्तान बनाना चाहती है RCB, कई और टीमें भी लगाएंगी बोली- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए बड़ी नीलामी होने वाली है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में नीलामी का आयोजन होगा। इस सीजन के लिए कई दिग्गज नीलामी में उपलब्ध होंगे और उन पर बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है।
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए इस बार की नीलामी में कई टीमें आपस में भिड़ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) उन्हें अपना कप्तान बनाना चाहती है।
नई टीमें
अय्यर को नहीं राजी कर सकी कोई भी नई टीम
इस सीजन के लिए अहमदाबाद और लखनऊ की दो टीमें लीग से जुड़ी हैं। इन टीमों को नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अय्यर को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था।
हालांकि, टीम की कप्तानी नहीं मिलने के कारण अय्यर ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। हर हाल में अय्यर कप्तान बनने की कोशिश कर रहे हैं।
बयान
विराट के बाद अय्यर को कप्तान के रूप में चाहती है RCB- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने कहा, "कोहली द्वारा RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम अय्यर को नए कप्तान के रूप में चाहती है। अगले महीने बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में बेंगलुरु अय्यर के लिए बड़ी बोली लगा सकती है।"
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के भी अय्यर के लिए बोली लगाने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स
कप्तानी जाने के कारण ही अय्यर ने छोड़ा है DC का साथ
चोट के कारण अय्यर ने IPL 2021 का पहला हाफ मिस किया था और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उनकी जगह ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया था। पंत की कप्तानी में DC का प्रदर्शन शानदार रहा था।
पंत की अच्छी कप्तानी के कारण दूसरे हाफ में अय्यर के वापस आने के बावजूद उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। पंत को ही कप्तान बनाए रखने के DC के फैसले के कारण ही अय्यर ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा था।
प्रायोजक
टाटा बना IPL का मुख्य प्रायोजक
वीवो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टाइटल स्पॉन्सर (शीर्षक प्रायोजक) के रूप में अपना हाथ खींच लिया है और अब IPL के मुख्य प्रायोजक 'टाटा' होंगे। यह फैसला मंगलवार (11 जनवरी) को IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया गया है।
वीवो ने IPL प्रायोजन सौदे से बाहर निकलने का अनुरोध किया था और मीटिंग में इस पर मंजूरी मिल गई है। अब वीवो की बजाय 'टाटा IPL' से लीग पहचानी जाएगी।