
RCB बनाम RR: विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 100 अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (62*) खेली।
यह उनके IPL करियर का 58वां और MI के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 39 गेंदों में पूरा किया।
यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का 100वां अर्धशतक भी रहा है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी और साझेदारी?
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को कोहली और फिलिप सॉल्ट (65) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
इस दौरान कोहली ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों ने 52 गेंदों में ही पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभा दी।
इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (40*) के साथ 83 रन के अविजित साझेदारी निभाई। कोहली 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन के दौरान ही इस प्रतिष्ठित लीग में अपने 8,000 रन पूरे किए थे।
उन्होंने इस लीग में अब तक 258 मैच की 250 पारियों में 39.11 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट से 8,252 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 58 अर्धशतक के अलावा सबसे ज्यादा 8 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन का रहा है।
करियर
कैसा रहा है कोहली का टी-20 क्रिकेट करियर?
कोहली टी-20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं।
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 399 पारियों में 108 अर्धशतक जड़े हैं।
कोहली ने अपने टी-20 करियर में 405 मैच की 388 पारियों में 41 से अधिक की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 13,134 रन बनाए हैं।
इसमें 100 अर्धशतक के अलावा 9 शतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122* रन है।