IPL 2024: RCB ने PBKS को 4 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में PBKS ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।
जवाब में RCB की टीम विराट कोहली (77) और दिनेश कार्तिक (28*) की पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
PBKS के लिए शिखर धवन (45) ने सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा (27), शशांक सिंह (21) और प्रभसिमरन सिंह (25) ने छोटी-छोटी पारियों की मदद से टीम का स्कोर 176 रन तक पहुंचाया।
RCB के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में RCB को शुरुआती झटके तो लगे, लेकिन कोहली और कार्तिक की पारियों के कारण टीम को जीत मिल गई।
मैच
कार्तिक ने पलट दिया मैच
16.2 ओवर तक RCB के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे और ऐसा लग रहा था कि RCB मैच हार जाएगी, लेकिन यहां से कार्तिक ने सिर्फ 10 गेंद का सामना करते हुए 28 रन जड़ दिए।
उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 280.00 की रही।
महिपाल लोमरोर (17*) ने उनका अच्छा साथ निभाया और दोनों के बीच 18 गेंद में 48 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
रिकॉर्ड
कोहली ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
RCB के दिग्गज खिलाड़ी कोहली ने मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने सुरेश रैना (172) का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली के अब 173 कैच हो गए हैं।
तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 167 कैच लपके हैं। चौथे स्थान पर 146 कैच के साथ मनीष पांडे हैं।
उपलब्धि
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 100वीं बार बनाया 50+ का स्कोर
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 100वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले डेविड वार्नर (109) और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने 361 पारियों में यह कारनामा किया है।
कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। बाबर आजम ने 98 बार टी-20 क्रिकेट में 50+ का स्कोर बनाया है।
अर्धशतक
कोहली ने IPL करियर का 51वां अर्धशतक जड़ा
मैच में कोहली ने 49 गेंद का सामना किया और 77 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 157.14 की रही।
यह उनके IPL करियर का 51वां अर्धशतक भी रहा। कोहली ने IPL में अब तक 239 मैच खेले हैं और इसकी 231 पारियों में 34 बार नाबाद रहते हुए 7,361 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 7 शतक और 51 अर्धशतक निकले हैं।
बल्लेबाजी
यह बड़ा रिकॉर्ड भी कोहली के नाम
कोहली अब IPL के इतिहास में 27 बार 70+ का स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 26 बार यह कारनामा किया था।
तीसरे स्थान पर वार्नर (23) हैं। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान IPL के इतिहास में 650 चौके भी पूरे कर लिए। वह इस लीग में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।
धवन (759) चौकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
गेंदबाजी
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
RCB के लिए सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। मैक्सवेल ने 3 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके। यश दयाल ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
PBKS के लिए कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।
हरप्रीत बरार ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, हालांकि उनकी टीम नहीं जीत पाई।