IPL 2024: विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 100वीं बार बनाया 50+ का स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कमाल की पारी (77) खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का 51वां अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 करियर में 100वीं बार 50+ का स्कोर भी बना दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही कोहली की पारी?
कोहली मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे और उन्हें पहले ही ओवर में जीवनदान मिला, जॉनी बेयरस्टो ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद कोहली ने मिले हुए मौके को भूनाया और सिर्फ 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। RCB के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन कोहली ने एक छोर संभाले रखा था। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 157.14 की रही।
टी-20 क्रिकेट में 100वीं बार बनाया 50+ का स्कोर
कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 100वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले डेविड वार्नर (109) और क्रिस गेल (110) ने यह कारनामा किया है। कोहली ने 361 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। बाबर आजम ने 98 बार टी-20 क्रिकेट में 50+ का स्कोर बनाया है।
IPL में पूरे किए 650 चौके
कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान IPL के इतिहास में 650 चौके भी पूरे कर लिए। वह इस लीग में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। शिखर धवन (759) चौकों के साथ पहले स्थान पर हैं। IPL में इन दोनों के अलावा सिर्फ वार्नर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 600 से ज्यादा चौके (649) लगाए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा IPL में 561 चौके लगा चुके हैं।
धवन को इस मामले में छोड़ा पीछे
कोहली IPL में चेज करते हुए 23 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। वह डेविड वार्नर (35) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं। कोहली ने धवन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने IPL में चेज करते हुए 22 बार 50+ का स्कोर बनाया है।
ऐसा रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली ने IPL में अब तक 239 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.53 की औसत से 7,355 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 51 अर्धशतक निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 130.15 की रही है। यह दिग्गज खिलाड़ी अपने IPL करियर में 35 बार नाबाद भी रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। RCB के पूर्व कप्तान IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है।