
IPL 2024: RCB बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है।
RCB को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार मिली थी।
PBKS ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है और अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
RCB के खिलाफ पंजाब का पलड़ा रहा है भारी
RCB और PBKS के बीच IPL के इतिहास में अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 14 मैच में जीत मिली है और उन्हें 17 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को RCB ने 24 रन से अपने नाम किया था।
IPL 2022 में PBKS और RCB के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैच PBKS ने जीते थे।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
RCB के पहले मुकाबले में टीम का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। ऐसे में PBKS के खिलाफ विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।
इसके अलावा अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है PBKS की टीम
अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली PBKS उसी प्लेइंग इलेवन के साथ RCB के खिलाफ भी उतरना चाहेगी। शिखर धवन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
इसके साथ ही कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज RCB के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RCB- यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह और विजय कुमार PBKS- राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
डु प्लेसिस ने पिछले 10 मुकाबलों में 145.4 की स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। उनकी औसत 50.6 की रही है। कोहली के बल्ले से पिछले 10 मैच में 134.14 की स्ट्राइक रेट से 440 रन निकले हैं।
लिविंगस्टोन ने पिछले 10 मैच में 165.1 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन के बल्ले से 10 मैच में 297 रन निकले हैं।
सिराज और अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 11-11 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: अनुज रावत।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान) और फाफ डु प्लेसिस।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन और कैमरून ग्रीन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, मयंक डागर और अर्शदीप सिंह।
RCB और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 25 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।