Page Loader
IPL में RCB और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
RCB को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था (तस्वीर: एक्स/ @RCBTweets)

IPL में RCB और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 24, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ RCB अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार चुकी है तो वहीं, दूसरी तरफ PBKS ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीता था। इस बीच RCB और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

RCB के खिलाफ PBKS का पलड़ा रहा है भारी 

RCB और PBKS के बीच IPL में अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से RCB को 14 मैच में जीत मिली है और 17 मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को RCB ने 24 रन से अपने नाम किया था। IPL 2022 में PBKS और RCB के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैच PBKS ने जीते थे।

कमाल

RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने PBKS के लिए 30 मुकाबले खेले हैं। इसकी 30 पारियों उन्होंने 3 बार नाबाद रहते हुए 31.88की औसत से 861 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। कोहली डेविड वार्नर (1,134) और शिखर धवन (894) के बाद PBKS के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। RCB के सक्रिय गेंदबाजों में कोई भी खिलाड़ी PBKS के लिए अच्छा नहीं कर पाया है।

प्रदर्शन 

PBKS के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

PBKS के कप्तान शिखर धवन ने RCB के खिलाफ 25 मैच खेले हैं। इसकी 24 पारियों में 124.13 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से RCB के खिलाफ 6 अर्धशतक निकले हैं। PBKS का कोई भी सक्रिय गेंदबाज RCB के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। संदीप शर्मा जो PBKS की टीम का पहले हिस्सा थे और अब राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं। उन्होंने 26 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीम के आंकड़े 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने अब तक 84 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 39 मैच में जीत मिली है। 40 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है और 1 मैच टाई रहा है। PBKS ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं। 5 मैच में फ्रेंचाइजी को जीत मिली है। 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।